आठ दिन से फूंके पड़े ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।

आठ दिन से फूंके पड़े ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।
देवबंद: पिछले एक सप्ताह से फूंके पड़े बिजली के ट्रांसफार्मर 
को लेकर आक्रोशित मोहल्ला हरिनगर और शशिनगर निवासी महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और ट्रांसफार्मर व विद्युत लाइन को तुरंत बदलवाने की मांग की। इस दौरान एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पर भारी संख्या में पहुंची हरिनगर और शशीनगर मोहल्ला निवासी महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए विद्युत विभाग पर उनके कालोनियों के लोगों की शिकायत पर ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी कॉलोनी का पिछले आठ दिनों से ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है लेकिन विधुत विभाग बार-बार शिकायत के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके कारण भीषण गर्मी में महिलाओं और बच्चों का रहना मुश्किल हो रहा है। महिलाओं का आरोप है कि कालोनियों में विद्युत लाइनें पूरी तरह से खस्ताहाल हैं जिनकी शिकायत के बावजूद उनको भी बदला नहीं गया। इस दौरान महिलाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह द्वारा विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र देकर मोहल्ले में 250 केवी का ट्रांसफार्मर रखे जाने का निर्देश दिया गया है लेकिन उसके बावजूद भी विभाग ने आज तक ट्रांसफार्मर नहीं रखा है। जिससे पुरे मौहल्लेवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
महिलाओं ने एसडीएम से मांग की कि मोहल्ला शशीनगर/हरी नगर चक्रमबाड़ी देवबंद में 250 केवीए का ट्रांसफार्मर तुरंत लगवाया जाए तथा क्षेत्र के लोगों को विद्युत समस्याओं का समाधान किया जाए।
प्रदर्शन करने और ज्ञापन देने वालों में मीनाक्षी, सुरेशन, मोनिका, सपना, पूजा, राखी, सुनिता सहित भारी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश