अधिकारियों ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

अधिकारियों ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
देवबंद: कांवड़ यात्रा के लिए की गई व्यवस्था और सुरक्षा आदि के इंतजाममात का अधिकारियों ने जायजा लिया और  आवश्यक दिशा निर्देश।
मंगलवार को देवबंद पहुंचे एसपी देहात सूरज राय ने मंगलौर चौकी पर पहुंच कर कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया और कांवड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसपी देहात सूरज राय और एसडीएम दीपक कुमार ने सीसीटीवी कैमरो, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग के कैंप, विद्युत, जल और सफाई आदि का भी जायजा लेते हुए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने कावड़यो किसी भी तरह की दिक्कत न हो इस के लिए सभी विभागों को सतर्क रहने के आदेश दिए।
इस दौरान सीओ रामकरण सिंह, कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ईओ धीरेंद्र कुमार राय, नगर व्यापार मंडल सभासद मनोज सिंघल, जनकल्याण मंच के अध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह, राकेश चौधरी व नगर पालिका के विकास चौधरी मौजूद रहे। इस दौरान वाहनो को भी डाई वर्जन कर रुट की ओर  भेजा गया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश