सामाजिक संगठन कासमी मानव सेवा ट्रस्ट की ओर आयोजित मुफ्त मैडिकल कैंप में सैकड़ों को मरीजों दी गई दवाइयां।
देवबंद: मौहल्ला पठानपुरा भायला रोड़ पर स्थित न्यू दिल्ली क्लीनिक में समाजिक संगठन क़ासमी मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से फ्री मेडिकल कैंप लगाया, जिसमें नसों और जोड़ो और अन्य बीमारियों जैसे नजला बुखार खांसी और बच्चों का सभी रोगों का इलाज किया गया।
मंगलवार को आयोजित इस फ्री मेडिकल कैम्प का उदघाटन जहाँगीर खान (महामन्त्री नगर ग्रामीण एक्टिव पत्रकार एशोसिएशन) ने फीता काटकर किया। इस दौरान डॉक्टर नौशाद अली एमडी ने लगभग 117 मरीज़ों का चेकअप किया और उन्हें मुफ्त दवाईयां दी। इस अवसर पर क़ासमी मानव सेवा ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष ताहिर हसन शिबली, अबरार खान, मोहसिन खान, नसीम खान, रवि कुमार माहीन शिबली आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments