युवक-युवती को और चार बच्चों की मां नबागिल आशिक को लेकर हुई फरार, तलाश में जुटी देवबंद पुलिस।
देवबंद: नगर के मोहल्ला खानकाह में चार बच्चों की मां नाबालिग आशिक को लेकर फरार हो गई। किशोर के भाई ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। वहीं, जटौल दामोदरपुर गांव से भी एक युवक युवती को लेकर फरार हो गया। पीडित परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है।
मोहल्ला खानकाह निवासी एक युवक ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनके पडोस में रहने वाली एक महिला उसके 14 वर्षीय भाई को प्रेमजाल में फंसाकर बहला फुसलाकर ले अपने साथ ले गई। युवक के मुताबिक महिला चार बच्चों की मां है और काफी दिनों से वह भाई को बहला फुसला रही थी।
वहीं, जटौल दामोदरपुर गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि सोमवार को गांव का एक युवक बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। तलाश करने पर उसका कोई सुराग नहीं लगा। दोनों मामलों में पीडितों ने पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
समीर चौधरी।
0 Comments