पेयजलापूर्ति सुचारू न होने से नाराज नगरपालिका के खिलाफ अनशन करेंगे बाबा बलदेव नाथ।

पेयजलापूर्ति सुचारू न होने से नाराज नगरपालिका के खिलाफ अनशन करेंगे बाबा बलदेव नाथ।
देवबंद: बाबा कर्णनाथ धूना ट्रस्ट के संस्थापक बाबा बलदेव नाथ ओघड़पीर ने नगरपालिका पर पेयजलापूर्ति सुचारू न रखे जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने पालिका के खिलाफ 25 जुलाई से अनशन करने की चेतावनी दी है।
मंगलवार को बाबा बलदेवनाथ ने बताया कि देवीकुंड मंदिर गेट, अन्नपूर्णा मंदिर और ग्यारहमुखी महादेव मंदिर समेत मंदिर क्षेत्र में कई स्थानों पर नगरपालिका ने पेयजल को टोटियां लगाई हुई है। लेकिन इनमें पानी नहीं आता है। कई स्थानों पर रखे वाटर कूलर भी बेकार बने हुए है। इससे भीषण गर्मी में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। बताया कि पिछले एक माह में कई बार पालिका अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या का निदान नहीं हो रहा है। चेताया कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान न हुआ तो वह 25 जुलाई को मंदिर प्रांगण में अनशन पर बैठेंगे। पालिका ईओ डीके राय का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। लिखित शिकायत मिलने पर समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश