भारी बारिश से जलमग्न हुआ देवबंद, घरों और दुकानों में भरा पानी, स्कूल की गिरी दीवार।

भारी बारिश से जलमग्न हुआ देवबंद, घरों और दुकानों में भरा पानी, स्कूल की गिरी दीवार।
देवबंद: देवबंद में बुधवार को करीब दो घंटे जमकर पानी बरसा। इससे नगर के निचले क्षेत्रों में घरों व दुकानों में कई-कई फिट पानी घुस आया। जिसे बारिश थमने के घंटों बाद तक लोगों को बाल्टी आदि से निकालते देखा गया। वहीं भारी बारिश एक स्कूल की दीवार गिर गई हालांकि गनीमत रही स्कूल की छुट्टी थी। मौसम विशेषज्ञों ने क्षेत्र में अभी और बारिश होने की संभावना जताई है।
बुधवार को सुबह दस बजे शुरू हुआ बारिश का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा। स्थिति यह थी कि कई जगहों पर लोगों के घरों व दुकानों में कई-कई फुट पानी भर जाने से उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ी। वही बरसात से पूर्व नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई कराए जाने के दावे की भी पोल खुलती दिखाई दी।
भारी बारिश से नगर के मोहल्ला नेचलगढ़, पठानपुरा, दारूल उलूम वक्फ रोड, दारूल उलूम चौक, फोलदपुरा, बढ़ज़िया उल हक, खानकाह, ईदगाह रोड आदि क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति देखी गई। वहीं किसानों ने कहा इस बारिश से गन्ना, धान आदि फसलों को लाभ पहुंचेगा, लेकिन सब्जी की फसल को बारिश ने बर्बाद कर दिया। वही भारी बारिश में क्षेत्र के ग्राम सापला बकाल में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की की दीवार गिर गई हालांकि गनीमत रही कि स्कूल में छुट्टी थी।
भारी बारिश से इलाके में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है और मौसम सुहाना भैया। बारिश से तापमान में भी पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश