सीबीएसई बोर्ड के नतीजों में नवाज गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने स्थापित किया कीर्तिमान, शानदार अंक हासिल कर किया स्कूल का नाम रोशन, डॉ. नवाज़ देवबंदी ने दी बधाई।

सीबीएसई बोर्ड के नतीजों में नवाज गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने स्थापित किया कीर्तिमान, शानदार अंक हासिल कर किया स्कूल का नाम रोशन, डॉ. नवाज़ देवबंदी ने दी बधाई।
देवबंद: सीबीएससी बोर्ड के घोषित नतीजों में नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल की इंटर और हाई स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत से कामयाबी हासिल की, खास बात यह ज्यादातर छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त करके स्कूल और नगर का नाम रोशन किया।
बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित छात्राओं ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया और
11 छात्राओं ने 100 में से 99 और 7 छात्राओं ने 100 में से 98 अंक प्राप्त करके शानदार शैक्षिक योग्यता का
प्रदर्शन किया। स्कूल का 100 प्रतिशत शानदार रिज़ल्ट रहा। संस्था लगातार अपनी स्थापना से 100 प्रतिशत
रिज़ल्ट की परम्परा को कायम किए हुए हैI I इस वर्ष का परीक्षा परिणाम पिछले वर्षो के मुकाबले ज़्यादा बेहतर
रहा। स्कूल में ज़ोया पुत्री मोहम्मद अहमद ने 97.6 प्रतिशत के साथ साइंस साइड में तथा अरिबा पुत्री मुरसलीन ने
97.4 प्रतिशत के साथ आर्ट्स साइड में प्रथम स्थान प्राप्त कर के स्कूल का नाम रोशन किया।
साइंस साइड में शिफा पुत्री फूल मियाँ ने 95.2 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय तथा इल्मा पुत्री मसरूर 94.4 अंक
के साथ त्रितीय स्थान प्राप्त कियाI वही महक पुत्री फाजिल 92.6 प्रतिशत, आतिका पुत्री साजिद ने 92.4
प्रतिशत तथा आमना उस्मानी पुत्री अफसर 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
आर्ट्स साइड में अलीशा पुत्री राहत ने 93 .4 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय तथा नशरा पुत्री जाकिर ने 93
प्रतिशत अंक के साथ त्रितीय स्थान प्राप्त कियाI वही बुशरा पुत्री जुल्फुक्कार ने 92 .8 प्रतिशत, आयशा खान
पुत्री अब्दुल्लाह 91.2 प्रतिशत, मदीहा पुत्री वसीम 90.8 प्रतिशत , दानिया हाश्मी पुत्री मोहम्मद अहमद
90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। 90 प्रतिशत अंको से अधिक प्राप्त करने वाली छात्राओं की संख्या विषय अनुसार निम्न प्रकार रही।

पेंटिंग – 21, इंग्लिश – 07, फिजिकल एजुकेशन- 21, हिंदी- 5
कैमिस्ट्री- 6, पालिटिकल साइंस- 4, हिस्ट्री – 7 , बायोलॉजी- 2, मैथ्स -2
स्कूल के संथापक/प्रबंधक डाo नवाज़ देवबंदी ने सभी छात्राओं को मुबारकबाद पेश की और उन्होंने इस बात पर
बल दिया कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है I उन्होंने भावी जीवन का मूल मंत्र छात्राओं से साझा करते हुए
कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत और
संजीदगी से उस दिशा में कदम बढ़ाने की है, तभी जीवन में मनचाही सफलता प्राप्त की जा सकती है I इसी के
साथ उन्होंने कहा कि आज का युग प्रतियोगिता का युग है I छात्र – छात्राएँ हों या शिक्षा संस्थान हम सब को
शिक्षा की गुणवत्ता पर मेहनत करने व ध्यान देने की ज़रुरत हैंI उन्होंने इस शानदार रिजल्ट के लिए अपने
स्टाफ को दिली मुबारक बाद पेश की और कहा कि उनकी मेहनत के बगैर यह शानदार परिणाम संभव नहीं थाI उन्होंने सभी अभिभावकों को भी मुबारकबाद पेश की और कहा कि यह सब आप लोंगो के सहयोग के कारण
ही संभव हो सका है I एक मज़बूत शिक्षानीति पर एकजुट होकर चलते हुए ही हम शिक्षा के मैदान में आगे
बढकर अपना और अपने मुल्क का नाम रोशन कर सकेगें।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश