समाजसेवी आरिफ अंसारी की बेटी सारा आरिफ ने हाई स्कूल में 96% अंकों के साथ हासिल की शानदार कामयाबी, नगर के गणमान्य लोगों ने दी बधाई।

समाजसेवी आरिफ अंसारी की बेटी सारा आरिफ ने हाई स्कूल में 96% अंकों के साथ हासिल की शानदार कामयाबी, नगर के गणमान्य लोगों ने दी बधाई।
देवबंद: समाजसेवी आरिफ अंसारी (अवाम मेडिकल वाले) की होनहार बेटी सारा आरिफ ने हाई स्कूल में 96% अंक प्राप्त कर स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया। सारा आरिफ दून वैली पब्लिक स्कूल की छात्रा है। आरिफ अंसारी को उनकी बेटी की सफलता पर नगर के गणमान्य लोगों ने बधाई दी।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय शायर नवाज़ देवबन्दी, पूर्व विधायक माविया अली, पूर्व प्रदेश सचिव सपा असद जमाल फ़ैज़ी, हारून काज़मी, कमल देवबन्दी, मा. मुमताज़ अहमद, सय्यद हारिस, जमाल अंसारी, हैदर अली, कलीम माज़, नौशाद कुरैशी, शाज़िया ज़ीनत नाज़, खुशनसीब खान, मुस्तफा गौड़, डॉ वाजिद मलिक, डॉ असलम अली, जर्रार बेग, तंज़ीम खान, अय्यूब बेग, रमजानी कुरैशी, हाजी फ़िरोज़ गौड़, दिलशाद गौड़, आसिफ लियाक़त, तौफ़ीक़ अहमद जग्गी, डॉ अशफ़ाक़ुल्लाह खान, एड. डा शब्बीर करीमी, डॉ अय्यूब हसन सागर, नसीम अंसारी, इकराम अंसारी पत्रकार, बिजेंद्र जौहरी, वजाहत अनवर प्रिंस, मुर्तज़ा कुरैशी, डॉ सरफ़राज़ करीमी, दिलशाद चार्ली, जुनैद सिद्दीकी, अरशद सिद्दीकी, फौजी मिर्ज़ा, अमीर अंसारी आदि ने आरिफ अंसारी और उनकी होनहार बिटिया सारा आरिफ को उनके उज्ज्वल और सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी। दून वैली पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल सीमा शर्म ने सारा आरिफ को मुबारकबाद देते हुवे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बताया कि दून वैली पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राएं हर साल शानदार मार्क्स लाकर अपने स्कूल और टीचर्स का नाम रोशन कर रहे हैं।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश