बकाया वसूली अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी- देवबंद पहुंचे विद्युत निगम के एमडी ने ली अधिकारियों की बैठक, राजस्व वसूली में तेजी लाने की दी सख्त हिदायत।

बकाया वसूली अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी- देवबंद पहुंचे विद्युत निगम के एमडी ने ली अधिकारियों की बैठक, राजस्व वसूली में तेजी लाने की दी सख्त हिदायत।

देवबंद: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ के प्रबंध निदेशक अरविंद मलप्पा बंगारी बुधवार को देवबंद पहुंचे। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए बकाया वसूली कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बुधवार को ऊर्जा निगम के कार्यालय पहुंचे प्रबंध निदेशक अरविंद मलप्पा बंगारी ने राजस्व वसूली की समीक्षा की। उन्होंने वसूली कार्य धीमा चलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बिजली का बिल जमा न करने वाले बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाए। साथ ही उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई कराई जाए। अरविंद मलप्पा ने कहा कि वसूली अभियान में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एक्सईएन सुधाकर, एसडीओ एके चौरसिया समेत स्थानीय विद्युत अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

देश