कांवड़ मार्ग पर भारी वाहनों के साथ ई-रिक्शा पर भी लगाया प्रतिबंध, कावड़ यात्रा के मद्देनजर प्रशासन हुआ सतर्क, बाईकों के काटे चालान।
देवबंद: कावड़ यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ने देवबंद-मंगलौर मार्ग पर भारी वाहनों के साथ ही ई-रिक्शाओं को प्रतिबंधित कर दिया है। रविवार को पुलिस ने अभियान चलाते हुए भारी वाहनों व ई रिक्शाओं को वापस लौटाया। साथ ही चेकिंग अभियान चला ट्रिपल राइडिंग करने पर कई दुपहिया वाहनों के चालान भी काटे।
कावड़ यात्रा के दौरान मंगलौर मार्ग पर शिव भक्तों का तांता लगा रहता है। हालांकि अभी डाक कांवड़ आरंभ न होने से काफी कम संख्या में कावंडिय़े उक्त मार्ग पर नजर आ रहे है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा पहले से ही चौकसी बरत ली गई है। रविवार को प्रशासन ने देवबंद-मंगलौर मार्ग पर भारी वाहनों पर पाबंदी लगा दी। ई-रिक्शा चालकों को भी उक्त मार्ग का इस्तेमाल करने से मना कर दिया गया। जिसके चलते उक्त मार्ग पर स्थित गांवों के ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हुई। अब गांव हाशिमपुरा, बीबीपुर, मानकी, मिरगपुर समेत अन्य गांवों के ग्रामीणो को दूर-दराज के क्षेत्रों से होकर देवबंद आना पड़ रहा है। रविवार को पुलिस ने उन दुपहिया वाहनों के भी चालान काटे, जिन पर तीन लोग सवार थे। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाए गए है। उन दुपहिया वाहन चालको का चालान किया जा रहा है, जो कि तीन सवारियों के बैठाकर अपनी बाइकों को दौड़ा रहे हैं।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments