शादी छोड़कर भागा दूल्हा, मौलवी ने थाने में पढ़वाया निकाह।

शादी छोड़कर भागा दूल्हा, मौलवी ने थाने में पढ़वाया निकाह।
लखनऊ: लखनऊ में निकाह के समय शादी छोड़कर भागे दूल्हे का पुलिस चौकी में मौलवी ने निकाह पढ़ाया। मामला लखनऊ के कैसरबाग थाने इलाके का है जहां पुलिस ने अपने सामने शादी की रस्में पूरी कराई।
जानकारी के मुताबिक जम्बूरखाना निवासी सोनिया की शादी आजम से तय हुई थी। शुक्रवार को बारात मंडप पर पहुंची। निकाह के लिए मौलवी भी शादी में शामिल थे। हालांकि बारात के मंडप पर पहुंचने के बाद दूल्हे और उसकी मां को वधू पक्ष का व्यवहार पसंद नहीं आया। इससे नाराज आजम और उसकी मां ने निकाह तोड़ने की बात सोचकर वहां से बिना बताए चले गए। बारातियों और वधू पक्ष के लोगों ने दूल्हे को फोन करने की कोशिश की लेकिन बार-बार उसका फोन ऑफ बताता रहा। हारकर वधू पक्ष पुलिस के पास पहुंचा और उनसे दूल्हे को ढूंढने की गुहार लगाई। 

इंस्पेक्टर कैसरबाग अजय नारायण सिंह ने बताया कि सूचना पर इंस्पेक्टर ने दरोगा विजय यादव को दूल्हे को तलाशने की जिम्मेदारी सौंपी। वधू पक्ष से नम्बर लेकर दरोगा ने फोन मिलाया तो इस बार आजम का फोन मिल गया। आजम ने कॉल उठाई तो दरोगा विजय यादव ने उसे बात करने के लिए चौकी बुला लिया। इस बीच वधू पक्ष के लोग भी चौकी पहुंच गए। चौकी में ही सोनिया-आजम का निकाह मौलवी ने पढ़वाया।

Post a Comment

0 Comments

देश