आगामी त्यौहारों को लेकर सतर्क हुआ पुलिस प्रशासन, एसपी देहात ने बैठक कर लिया तैयारियों का जायजा, ईद उल अजहा पर भारी संख्या में तैनात रहेगा पुलिस बल।

आगामी त्यौहारों को लेकर सतर्क हुआ पुलिस प्रशासन, एसपी देहात ने बैठक कर लिया तैयारियों का जायजा, ईद उल अजहा पर भारी संख्या में तैनात रहेगा पुलिस बल।
देवबंद: आगामी त्यौहारों ईद उल अजहा और कावड़ को लेकर एसपी देहात सूरज राय ने कोतवाली देवबंद में स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर के पुलिस को त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शुक्रवार को एसपी देहात सूरज राय ने कोतवाली में एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रामकरण सिंह, कोतवाली प्रभारी और ईओ नगर पालिका सहित अन्य अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान 10 जुलाई को मनाए जाने वाले ईद उल अजहा के त्यौहार की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों की तैयारियों पर संतुष्टि जताई। एसडीएम दीपक कुमार ने एसपी सूरज राय को बातचीत के दौरान बताया कि स्थानीय प्रशासन ने बकरीद के मद्देनजर तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं, साथ ही सफाई और बिजली व्यवस्था व कुर्बानी के अवशेषों को पालिका द्वारा नष्ट कराने की तैयारी हो गई।
एसपी देहात ने कावड़ यात्रा और कावड़ मार्गों के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी जरूरी कामों को समय से पूरा करने की हिदायत दी। एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि आगामी त्यौहारों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और तैयारियों के लिए शासन की ओर से जारी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि त्यौहारों को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां की गई हैं, माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि ईद उल अजहा और कावड़ के दौरान सभी मुख्य चौक चौराहों और मस्जिदों व अन्य मार्गों पर भारी संख्या में पुलिस और फोर्स को तैनात किया जाएगा।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी दीपक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरण सिंह, अधिशाषी अधिकारी धीरेन्द्र कुमार राय, स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार, स्वास्थ्य लिपिक विकास चौधरी उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश