नाले की टूटी पटरी बनी हादसों का सबब, नगरपालिका की कूड़े की गाड़ी ही नाले में पलट गई, चालक ने बचाई कूद कर जान।

नाले की टूटी पटरी बनी हादसों का सबब, नगरपालिका की कूड़े की गाड़ी ही नाले में पलट गई, चालक ने बचाई कूद कर जान।
देवबंद: मोहल्ला पठानपुरा बेरियान की क्षतिग्रस्त नाले की पटरी हादसों का सबब बनी हुई है। इस क्षतिग्रस्त पटरी के कारण गुरुवार को नगरपालिका की ही कूड़ा गाड़ी पलट कर नाले में जा गिरी। क्षेत्रवासियों ने पालिका प्रशासन से समस्या के निराकरण की मांग की है।
मोहल्ला बेरियान से होकर गुजर रहे नाले की बराबर में लोगों के चलने के लिए बनाई गई पटरी पिछले लंबे समय से क्षतिग्रस्त बनी है। क्षेत्रवासियों के मुताबिक पालिका प्रशासन से बार बार शिकायत के बाद भी इसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। जिससे आयेदिन हादसे होते रहते है। गुरुवार को पालिका की कूड़े से भरी ट्रेक्टर ट्राली इस क्षतिग्रस्त पटरी से गुजर रही थी। अचानक ट्राली का पहिया फिसला और वह पलटकर नाले में जा गिरी। इस दौरान चालक ने कूदकर जान बचाई। सभासद पुत्र दिलशाद चार्ली का कहना है कि इस उक्त पटरी समेत मोहल्ले में कई पुलिया टूटी पड़ी हैं। लेकिन पालिका इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने जनहित में टूटी पटरी और पुलिया को ठीक कराने की मांग की।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश