ईद उल अजहा को लेकर देवबंद में अधिकारियों ने की मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक।

ईद उल अजहा को लेकर देवबंद में अधिकारियों ने की मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक।
देवबंद: ईद उल अजहा के त्योहार को लेकर प्रशासन सतर्क है। शुक्रवार को अधिकारियों ने विभिन्न विभागीय कर्मचारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही एसपी देहात ने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।
ईद उल अजहा को लेकर अधिकारियों द्वारा पिछले कई दिनों से क्षेत्र में शांति समिति की बैठकें आयोजित कर त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मोहल्ला खानकाह स्थित इंदिरा पार्क में अधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय के साथ बैठक कर के सरकारी गाइड लाइन के पालन के साथ प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
इस दौरान ईद गाह कमेटी के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी, मुस्लिम फंड देवबंद मैनेजर सुहैल सिद्दीकी, जहीन अहमद, जमाल अंसारी, सलीम कुरैशी, सैयद हारिस, अंसार मसूदी आदि मौजूद रहे।
उधर  नगरपालिका व विद्युत विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। एसपी देहात सूरज राय ने स्थानीय अधिकारियों को ईद उल अजहा पर नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने को निर्देशित किया।  एसडीएम दीपक कुमार ने नगरपालिका कर्मचारियों को नगर में साफ-सफाई बनाए रखने और विद्युत विभाग से आपूर्ति सुचारू रखने को लेकर विशेष इंतजाम करने को कहा। पालिका ईओ डीके राय ने बताया कि सभी तैयारियां मुकम्मल है। सफाई व्यवस्था सुचारू रखने को विशेष व्यवस्था की गई है। इस दौरान ईदगाह वक्फ कमेटी से जुड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश