श्री रामकृष्ण योग आश्रम इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर संचारी रोगों से बचाव के लिए किया जागरूक।

श्री रामकृष्ण योग आश्रम इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर संचारी रोगों से बचाव के लिए किया जागरूक।
देवबंद: श्री रामकृष्ण योग आश्रम इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा रैली निकाल कर संचारी रोग नियंत्रण हेतु स्लोगन बोल बोल कर जनता को संचारी रोगों से बचाव, स्वच्छता के संबंध में "स्वच्छता को अपनाना है, रोगों को दूर भगाना है।" अपने आसपास साफ पानी नहीं ठहरने नहीं देंगे,  डेंगू के मच्छर को पनपने नहीं देंगे। "जन-जन का यही नारा है रोगों को संचारी रोगों पर नियंत्रण पाना है।
कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में नारे बोले रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर भारत स्काउट एंड गाइड जनपदीय प्रतिनिधि राजपाल सिंह पुंडीर (ए एलटी) स्काउट्स ने सहयोग किया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवबंद के डॉक्टर आशुतोष कुमार, डॉ. पूरन सिंह ने रैली में सहयोग किया। रैली को दिशा निर्देश देने के लिए राधेश्याम राणा, ममता वर्मा, सत्येंद्र कुमार, किशनलाल, शैलेश कुमार, निधि वर्मा, रविंद्र कुमार आदि ने पूर्ण सहयोग किया।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश