देवबंद: इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेज देवबंद के चेयरमैन डॉ. अजीमुल हक ने गुरूवार को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अधिकारी इकबाल सिंह से दिल्ली में स्थित उनके कार्यालय पर मुलाकात की और उनसे अल्पसंख्यक समाज की समस्याओं व समाज की उन्नति पर चर्चा की।
कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय का कल्याण शिक्षा पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों में शैक्षिक स्तर को बढ़ाने के लिए जागरूकता लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों को साथ बैठकर कार्ययोजना तैयार की जायेगी।
इकबाल सिंह ने कहा कि जो लोग शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक होते वे प्रगति करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जहां हर तरह की सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अल्पसंख्यकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई हुई हैं, इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है ताकि अल्पसंख्यकों में शिक्षा को लोकप्रिय बनाया जा सके और अल्पसंख्यकों का आर्थिक विकास हो सके और उनका पिछड़ेपन दूर किया जा सके।
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह ने डॉ. अजीमुल हक से वार्ता करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें शैक्षिक और सामाजिक दोनों बुराइयों को रोकने के लिए मिलकर काम करना होगा। इस अवसर पर डॉ. अजीमुल हक ने आयोग के चेयरमैन के साथ अन्य विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की और अल्पसंख्यक समाज की समस्याओं व उन्नति के संबंध कई सुझाव रखे।
समीर चौधरी।
0 Comments