आजादी अमृत महोत्सव में सहयोग के लिए दारुल उलूम देवबंद पहुंचे आला अधिकारी, संस्था की ओर से दिया गया पूरे सहयोग का आश्वासन।
देवबंद: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देशभर में मनाए जाने वाले आजादी के अमृत महोत्सव "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम के तहत जिले के आला अधिकारियों ने विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद पहुंचकर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सहयोग का आह्वान किया।
शनिवार को विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद पहुंचे जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और नवागंतुक एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने संस्था ने जिम्मेदारों से मुलाकात की। इस दौरान एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने संस्था की व्यवस्था, सफाई और इतिहास की प्रशंसा की।
दारुल उलूम देवबंद के गेस्ट हाउस में संस्था के कार्यवाहक मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी और नायब मोहतमिम मुफ्ती राशिद आज़मी से मुलाकात के दौरान डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त तक "हर घर झंडा" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दारुल उलूम जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से पूरा सहयोग किए जाने की अपेक्षा की जाती है। जिससे देशवासियों के अंदर राष्ट्रीय प्रेम की भावनाओं को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान को उजागर किया जा सके। उन्होंने कहा कि दारुल उलूम देवबंद का संदेश पूरी दुनिया में जाता है।
इस पर दारुल उलूम देवबंद के कार्यवाहक मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने बताया कि दारुल उलूम देवबंद की स्थापना का मकसद ही देश की आजादी था, दारुल उलूम देवबंद ने हमेशा राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में दारुल उलूम देवबंद और देवबंदी उलेमा की मुख्य भूमिका है। उन्होंने बताया कि रेशमी रुमाल की तहरीक दारुल उलूम देवबंद के ही शेख उल हिंद मौलाना महमूद हसन देवबंदी ने चलाई थी और शैखुल हिंद व शैखूल इस्लाम मौलाना हुसैन अहमद मदनी देश की आजादी के खातिर सालों माल्टा की जेल में कैद रहे हैं। मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने शासन प्रशासन की इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि दारुल उलूम देवबंद की ओर से इसमें भरपूर सहयोग किया जाएगा, साथ ही इस सिलसिले में संस्था की ओर से अपील जारी करके मुसलमानों से आजादी के इस महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की जाएगी।
नायब मोहतमिम मौलाना मुफ्ती राशिद आज़मी ने अधिकारियों को दारुल उलूम देवबंद के इतिहास के बारे में बताया और कहा कि दारुल उलूम देवबंद की देश की आजादी में बड़ी कुर्बानियां हैं। उन्होंने ने बताया कि इस्लामिक जगत में इस संस्था को प्राथमिकता दी जाती है।
इस दौरान नवागंतुक एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि उन्होंने दारुल उलूम देवबंद के बारे में बहुत कुछ सुना और पढ़ा था और बड़े दिनों से यहां आने की तमन्ना थी। उन्होंने दारुल उलूम देवबंद की व्यवस्था, सफाई और इतिहास की प्रशंसा की।
इस मौके एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रामकरण सिंह, कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा, पालिका ईओ डॉक्टर धीरेंद्र कुमार राय, मुस्लिम फंड देवबंद के मैनेजर सुहैल सिद्दीकी, ईदगाह कमेटी के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी, जमीयत उलेमा ए हिंद के जिला महासचिव जहीन अहमद, मौलाना अजदकासमी, मुफ्ती रिहान कासमी और मौलाना मुकीमुद्दीन आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments