दारुल उलूम के खाली प्लॉट में कूड़ा डाले जाने से तंग मोहल्लावासियों ने दी धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी।

दारुल उलूम के खाली प्लॉट में कूड़ा डाले जाने से तंग मोहल्लावासियों ने दी धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी।
देवबंद: दारुल उलूम के प्लॉट में गंदगी डाले जाने से परेशान मोहल्ला खानकाहवासियों ने अब धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। आरोप लगाया कि प्रबंधतंत्र से अनेकों बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन हर बार उनकी शिकायत को अनदेखा किया जा रहा है।
मोहल्ला खानकाह में आबादी के बीच दारुल उलूम के कई प्लॉट खाली पड़े हैं। जिसमें से एक प्लॉट में कूडा और पशुओं के अवशेष डाले जा रहे हैं। जिससे उठनी वाली दुर्गंध से आसपास रहने वाले लोग बेहद परेशान हैं। मोहल्ला खानकाहवासी जीशान, अकरम, वसी, जुनैद, अरशी, वकील, समी, अब्दुल सत्तार आदि का कहना है कि दारुल उलूम प्रबंधतंत्र से कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन हर बार अनदेखी वाला रवैया अपनाया जा रहा है। सफाईकर्मी वहां कूड़ा इकट्ठा करते हैं और कई दिन बाद उसमें आग लगा देते हैं। पहले दुर्गंध और फिर धुंआ लोगों की परेशानी का सबब बन रहा है। चेतावनी दी कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। 
उधर, दारुल उलूम के कार्यवाहक मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी का कहना है कि प्लॉट में गंदगी डाले जाने के संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो वह जांच कराकर इसको रुकवाने का काम करेंगे। कहा कि कुछ प्लॉट में मोहल्ले के लोग ही अपने घरों का कूड़ा डालते हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश