देवबंद पुलिस ने पांच घंटे में बरामद किया लापता स्कूली छात्र।

देवबंद पुलिस ने पांच घंटे में बरामद किया लापता स्कूली छात्र।
देवबंद: घर से स्कूल जाने के लिए निकला आठवीं कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों गुरुवार को लापता हो था। जिसे पुलिस ने पांच घंटे के अंदर सकुशल बारामद कर लिया। परिवार वालों ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए आभार जताया।
गुरूवार को कोतवाली के गुनारसा गांव निवासी वशिष्ठ भाटिया ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया था कि उसका 13 वर्षीय बेटा हरप्रीत स्टेट हाईवे-59 पर स्थित सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र है। गुरुवार की सुबह वह साइकिल पर घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। लेकिन दोपहर छुट्टी के समय तक भी घर नहीं पहुंचा। जब स्कूल में उसके बारे में जानकारी की गई तो स्कूल प्रबंधन ने बताया था कि हरप्रीत स्कूल आया ही नहीं। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरु कर दी थी लेकीन शाम तक उसका कोई सुराग नहीं मिला था। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर के छात्र की तलाश शुरु कर दी थी।
विवेचक विपिन कुमार त्यागी द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए उक्त गुमशुदा छात्र हरप्रीत सिंह को देवी कुंड के पास से सकुशल बरामद किया। उक्त छात्र की बरामदगी मात्र पांच घंटे में से कुशल कर ली गई। जिसकी छात्र के परिजनों व जनमानस ने प्रशंसा की। परिवार ने पुलिस का आभार जताया।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश