यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने सीओ देवबंद को किया तलब, जानिए क्या है पूरा मामला।
देवबंद: कोतवाली के गांव थीथकी में शिया समुदाय के जीशान हैदर की मौत के मामले में की जांच को उप्र. अल्पसंख्यक आयोग ने अब 26 जुलाई को साक्ष्यों सहित सीओ देवबंद को पेश होने को निर्देशित किया है। इस संबंध में आयोग के सचिव शकील अहमद सिद्दीकी ने एसएसपी सहारनपुर को पत्र भेजा है।
बीते वर्ष चार सितंबर को गोकशी की सूचना पर पुलिस ने गांव थीथकी के जंगल में छापामारी की थी। छापेमारी के दौरान गांव थीथकी निवासी जीशान हैदर संदिग्ध अवस्था में गोली लगने से गंभीर घायल हो गए थे। जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद मृतक की पत्नी अफरोज ने केंद्र एवं राज्य सरकार सहित राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग और उप्र.अल्पसंख्यक आयोग में इंसाफ की गुहार लगाई थी। पीडिता ने तीन एसआई समेत 13 पुलिसकर्मियों पर घर से बुलाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया था। तभी से उक्त प्रकरण में कार्रवाई चल रही है। उप्र. अल्पसंख्यक आयोग ने अधिनियम 1994 की धारा-9 की उपधारा-(3) के अंतर्गत सम्मन भेज 26 जुलाई को साक्ष्य हेतू उक्त जांच में सीओ को पेश होने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि उक्त आदेश की अवहेलना करना दंडनीय अपराध होगा।
समीर चौधरी।
0 Comments