देवबंद में रेलवे कर्मचारी के घर में लाखों की चोरी, पीड़ित की पुलिस से कार्रवाई की मांग।

देवबंद में रेलवे कर्मचारी के घर में लाखों की चोरी, पीड़ित की पुलिस से कार्रवाई की मांग।
देवबंद: चोरों ने रेलवे कर्मचारी के बंद मकान को निशाना बनाया। चोरों ने मकान खंगाला और लाखों रुपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
रेलवे विभाग में रिजर्वेशन सुपरवाइजर के पद पर तैनात कुलदीप कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे कालोनी में सरकारी क्वार्टर है। उनकी ड्यूटी 14 से 26 जुलाई तक हरिद्वार में कांवड़ मेले में लगी थी। जिसके चलते वह 14 जुलाई को अपनी पत्नी को साथ लेकर हरिद्वार चले गए थे। विगत दिन पड़ोसी ने फोन कर घर में चोरी होने की सूचना दी। वह वापस लौटे तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है। कुलदीप कुमार ने बताया कि घर में घुसे चोर अलमारी के ताले तोड़कर सोने की चेन, कुंडल, अंगूठी, गले का सेट, चांदी की पायल समेत वहां रखे सभी जेवरात चोरी कर ले गए। जिनकी कीमत लाखों में थी। कोतवाल प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि ईआरसी कुलदीप के रेलवे कालोनी स्थित घर से चोर लाखों रुपये कीमत का सामान चोरी कर ले गए हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश