कावड़ यात्रा से गुजार हुआ देवबंद-मंगलौर मार्ग, विभिन्न संगठन कर रहे स्वागत, राज्यमंत्री ने बुलडोजर से की पुष्प वर्षा।

कावड़ यात्रा से गुजार हुआ देवबंद-मंगलौर मार्ग, विभिन्न संगठन कर रहे स्वागत, राज्यमंत्री ने बुलडोजर से की पुष्प वर्षा।
देवबंद: नगर का देवबंद मंगलौर मार्ग कांवड यात्रा के चलते गुलजार है। कांवडियों के बम-बम भोले के उद्घोषों से वातारण पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है। वहीं, विभिन्न संगठनों की ओर से शिवभक्तों की सेवा के लिए जगह जगह शिविर लगाए गए हैं। वही स्टेट हाईवे पर लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर के कांवड़ियों का स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी और चेयरमैन पुत्र जमाल अंसारी सहित भाजपा नेता व नगर के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांवड लेकर जाने वालों का जोश जलाभिषेक का समय करीब आते आते बढ़ता जा रहा है। शिवभक्त कांवडिए बम-बम भोले के उद्घोषों के साथ हरिद्वार की ओर कूच कर रहे हैं। इसके चलते देवबंद-मंगलौर मार्ग पूरी तरह गुलजार है। डीजे की धुन से गूंजते डाक कावड़ वाहनों पर शिवभक्त भक्ति में लीन हैं। वहीं, हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लौटने का सिलसिला भी आरंभ हो गया है। विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोग भोलों की सेवा करने में लगे हैं। राज्य मंत्री व स्थानीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने बुलडोजर से पुष्प वर्षा करके कावड़ियों का अभिनंदन किया। इस दौरान एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रामकरण सिंह, कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा, ईओ धीरेंद्र कुमार राय सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश