जिला टॉप करने वाली नगर की होनहार छात्रा नमरा को "देवबंद टुडे" की ओर से किया गया सम्मानित।

जिला टॉप करने वाली नगर की होनहार छात्रा नमरा को "देवबंद टुडे" की ओर से किया गया सम्मानित।
देवबंद: यूपी बोर्ड 2022 के हाईस्कूल के नतीजों में जिला टॉप करने वाली श्री राम योगआश्रम इंटर कॉलेज देवबंद की छात्रा कुमारी नमरा को "देवबंद टुडे" की ओर से सम्मानित किया गया।
यूपी बोर्ड के हाई स्कूल के घोषित परिणाम में देवबन्द की अग्रणी शिक्षण संस्था श्रीराम कृष्ण योगाश्रम इंटर कॉलेज देवबन्द की छात्रा कुमारी नमरा द्वारा जनपद सहारनपुर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर उर्दू-हिंदी पाक्षिक समचारपत्र "देवबन्द टुडे" देवबन्द द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं पुस्तकें भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल सम्मान से सम्मानित अधियापिका गुलशन अंसारी ने कहा कि "यह पूरे क़स्बे के लिए गर्व का समय है कि हमारी एक होनहार बेटी ने शिक्षा जगत में नाम रोशन किया"। वरिष्ठ अध्यापक तौसीफ अहमद क़ुरैशी ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त की" कि आने वाले समय मे यह होनहार छात्रा शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी, हम सभी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं"।

नमरा को प्रशस्ति-पत्र के साथ पाक्षिक "देवबन्द टुडे" का 100वां अंक और लेखक मोहम्मद वजाहत शाह की पुस्तक "व्यक्ति जो विशेष हैं" भेंट की गई। इस अवसर पर नमरा के परिवारजनों सहित मोहम्मद वजाहत शाह और नबील मसूदी विशेष रूप से उपस्थित रहे।।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश