बलबीर सैनी बने उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिशन के तहसील अध्यक्ष, आसिफ सागर महामंत्री और नन्दीश भारद्वाज को बनाया कोषाध्यक्ष।
देवबंद: उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसो. के सहारनपुर ज़िलाअध्यक्ष रोशन लाल सैनी के द्वारा बलबीर सैनी को देवबन्द तहसील अध्यक्ष, आसिफ सागर को तहसील महामंत्री और नन्दीश भारद्वाज को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष, बलबीर सैनी, तहसील महामंत्री आसिफ सागर और कोषाध्यक्ष नन्दीश भारद्वाज ने संयुक्त रूप से जिला इकाई का धन्यवाद किया और कहा की उपजा की सहारनपुर इकाई द्वारा जो ज़िम्मेदारी हम लोगो पर को दी गयी है उसका हम लोगों के द्वारा पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया जायेगा और संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर संभव पर्यास किया जायेगा। सभी संगठन के पत्रकारों को एक साथ लेकर चला जायेगा और पत्रकारों के हितों के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments