देवबंद में चोरों ने मस्जिद के सामान पर भी कर दिया हाथ साफ, इंवर्टर, बैटरा और मोटर पंप चोरी, मुतवल्ली ने दी पुलिस को तहरीर।

देवबंद में चोरों ने मस्जिद के सामान पर भी कर दिया हाथ साफ, इंवर्टर, बैटरा और मोटर पंप चोरी, मुतवल्ली ने दी पुलिस को तहरीर।
देवबंद: चोरों के लिए किया मंदिर किया मस्जिद उन्हें तो बस चोरी से मतलब, ऐसा ही एक ताजा मामला मोहल्ला फौलादपुरा की जामा मस्जिद का सामने आया है जहां अज्ञात चोरों ने रात्रि में मस्जिद से इंवर्टर, बैटरा, मोटर पंप समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना सुबह फजीर की नमाज में पता लगने पर कार्रवाई को कोतवाली में तहरीर दी गई।
रविवार देर रात किसी समय अज्ञात चोरों ने नीम वाली जामा मस्जिद में चोरी की घटन को अंजाम दिया। मस्जिद के दो ओर बनी सड़कों पर रातभर आवाजाही बनी रहती है। लेकिन चोर ऐसे व्यस्तम क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दे गए। इतना ही नहीं बस स्टैंड के निकट और बाजार होने के चलते पुलिस का गश्त भी लगातार बना रहता है। लेकिन बे-खौफ चोर पुलिस को धता बता मस्जिद में लगा सामान चोरी कर फरार हो गए। 
मस्जिद का प्रबंधन देखने वाले आफाक अहमद ने बताया कि चोरी के संबंध में कोतवाली में तहरीर देदी गई है। उनके मुताबिक मस्जिद कमेटी स्वंय भी चोरों को पता लगाने में पुलिस की मदद करेगी। हालांकि पुलिस ने अभी चोरी की घटना के संज्ञान से इंकार किया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।


समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश