देवबंद: गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा द्वारा आयोजित गुरमत समर कैंप-2022 का 25 दिन बाद समापन हो गया। समापन के अवसर पर समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रतीक चिंह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रविवार को दशमेश हाॅल में हुए सम्मान समारोह में समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों ने गुरू इतिहास, गुरमत विचार, साखी, कीर्तन व पाठ की एकल व ग्रुप प्रस्तुति देकर संगतों को आनंदित कर दिया। गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने बच्चों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे किसी भी समाज का कर्णधार होते हैं। गुरमत कैंप द्वारा बच्चों को पंजाबी भाषा, पंजाबी सभ्याचार, गुरवाणी व धार्मिक इतिहास से जोड़ने का प्रयास किया गया। जिसमें पूरी तरह सफलता मिली। कमेटी की ओर से प्रतिभाग करने वाले 40 बच्चों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिंह एवं बच्चों को शिक्षित करने वाले चंद्रदीप सिंह, बलदीप सिंह, परमजीत कौर, अनिलदीप कौर, अमनदीप कौर, बबनीश कौर, ज्ञानी अमनदीप सिंह, अजय निजारा, हर्ष दीप मनचंदा, हर्ष बतरा को सिरोपा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें बलदीप सिंह, अमनदीप कौर, राजपाल सिंह, सुमित सिंह उप्पल, सतीश गिरधर, गुरजोत सिंह सेठी, विजय, राजन छाबड़ा, गुरविंद्र सिंह, सचिन छाबड़ा, विपिन नारंग, अमन सेठी, गुरदीप, संदीप धींगड़ा, श्याम लाल, सतीश गिरधर आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments