विद्युत पोल में करंट आने से पशुपालक के चार मवेशियों की दर्दनाक मौत, पीड़ित ने लगाई एसडीएम से आर्थिक सहायता दिलाने की गुहार।
देवबंद: विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते बिजली के पोल में आए करंट की चपेट में आकर पशु पालक के चार मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। पीड़ित ने एसडीएम को तहरीर देकर आर्थिक सहायता की मांग की है।
मंगलवार को नगर के मोहल्ला शाहरमजुद्दीन स्थित शाह विलायत कब्रिस्तान के बाहर बंधे पशु पालक व्यापारी शहजाद पुत्र रिजवान के विद्युत पोल में करंट आने के कारण चार कटरो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई। पीड़ित ने एसडीएम को तहरीर देकर आर्थिक सहायता की मांग की है।
पीड़ित शहजाद ने बताया कि वह पशुपालक है और पशुओं की खरीद फरोख्त करके अपने परिवार का खर्चा चलाता है, बकराईद के लिए उसने 4 कटरे खरीद थे जो मंगलवार की सुबह 10:00 बजे शाह विलायत कब्रिस्तान के बाहर बंधे हुए थे जहां बिजली के पोल में करंट आने से चारों मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित ने बताया कि इस घटना से उसे करीब सवा लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने एसडीएम और पुलिस से मुआवजा दिलाने की मांग की है।
मोहल्ले वालों ने बताया कि पोल में करंट आने के कारण यह हादसा हुआ है। बिजली विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments