आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अधिकारियों ने इंदिरा पार्क में किया गया वृक्षरोपण।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अधिकारियों ने इंदिरा पार्क में किया गया वृक्षरोपण।
देवबंद: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर के इंदिरा पार्क में वृक्ष रोपण करके जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी से पेड़ पौधे लगाने की अपील की गई।
सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्ष रोपण अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में लगाए जा रहे पेड़ पौधों के तहत मंगलवार को एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रामकरण सिंह, कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा और पालिका ईओ ने ईदगाह रोड स्थित इंदिरा पार्क में वृक्षारोपण करके सभी से पेड़ पौधे लगाने की अपील की।
इस दौरान एसडीएम दीपक कुमार ने सभी से पेड़ पौधे लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षरोपण अति आवश्यक है।
इस मौके पर जमाल अंसारी, सभासद विनय काका, सभासद शराफत अंसारी, सभासद वाहिद अंसारी, कादीर अंसारी, नजम उस्मानी, स्वास्थ निरीक्षक पोपिन कुमार, बिरला सूद सुंदर लाल और मोहमद सुफ़यान आदि  मौजूद रहे।

बता दें कि आजादी के अमृत मोहत्सव पर नगर पालिका परिषद देवबंद को 1576 वृक्ष मिले है जिनमें जामुन, शीशम, अमरूद और कनजी के पौधे शामिल है। पौधों को नगर पालिक द्वारा ईदगाह रोड़, दारुल उलूम क्षेत्, देवी कुंड और रेलवे रोड आदि स्थानों पर लगाया जायेगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश