पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के साथ बैठक कर दी कड़ी चेतावनी।

पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के साथ बैठक कर दी कड़ी चेतावनी।
देवबंद: पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के साथ बैठक कर उन्हें चेतावनी दी कि यदि कोई किसी भी तरह का अपराध करते पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

रविवार को तहसील सभागर में आयोजित बैठक में इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा व निरीक्षक सिराजुद्दीन के समक्ष हिस्ट्रीशीटरों ने कसम खाई की वह भविष्य में कभी अपराध नहीं करेंगे। इंस्पेक्टर ने बताया कि बैठक में क्षेत्र के 31 हिस्ट्रीशीटर शामिल हुए। सभी के बारे में जांच कराई गई है कि यह वर्तमान में किसी प्रकार के अपराध में शामिल तो नहीं है और लोगों में इनके प्रति कैसी सोच है। सभी को भविष्य में अपराध न करने की चेतावनी दी गई है। बताया कि प्रत्येक रविवार हिस्टीशीटरों की बैठक बुलाई जाएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश