मरहूम शायर हारून हसरत की याद में मुशायरे का आयोजन, शायरों ने पेश किया शानदार कलाम।
देवबंद: अंजुमन पासबान ए अदब की ओर से नगर के मशहूर शायर मरहूम हारून हसरत की याद में एक मुशायरे का आयोजन भायला रोड पर स्थित पूर्व सभासद फैजान कुरैशी के निवास पर किया गया। इस दौरान हारून हसरत को याद करते हुए उनके सामाजिक व साहित्यिक जीवन पर प्रकाश डाला गया।
मुशायरे का उद्घाटन पालिका चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी के पुत्र व सामाजिक कार्यकर्ता जमाल अंसारी ने फीता काटकर किया। देर रात्रि तक चले मुशायरे में शायरों ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश करके खूब दाद हासिल की। इस दौरान हारुन अंसारी को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके इंतकाल हो उर्दू अदब की बड़ी क्षति बताया गया।
मुशायरे में शायर जिगर देवबंदी ने कलाम पेश करते हुए कहा की आज इल्मो हुनर का कलन्दर चला गया, मैदाने शायरी का सिकन्दर चला गया।
मेहमाने खुसूसी वसीम राजपुरी, साहिल उस्मान व नीतू गुप्ता लखनऊ ने भी अपना कलाम पेश किया। इस मौके पर कादिर अंसारी, जर्रार बेग, इदरीस अंसारी, कयूम कुरेशी, महबूब बेग, आसिफ अंसारी, माजिद हसन, आमिर खान आदि मौजूद रहे। अंत में फैजान कुरैशी ने सभी का आभार जताया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments