बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों को बांटे बैग।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों को बांटे बैग।
देवबंद; बैंक ऑफ बड़ौदा के 115वें स्थापना दिवस पर देवबंद ब्रांच की ओर से जलालपुर माजरी गांव के प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों को बैग व पानी की बोतलें बांटी गई। इस दौरान अधिकारियों ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।  
शुक्रवार को शाखा प्रबंधक रवि प्रकाश के नेतृत्व में बैंक स्टाफ ने प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को बैग व पानी की बोतलों का वितरण किया। इस दौरान शाखा प्रबंधक रवि प्रकाश ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि वह आने वाले कल का भविष्य हैं। यदि कम उम्र से ही बच्चों को उत्तम शिक्षा ग्रहण कराई जाए तो वह बड़े होकर देश व परिवार का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर कुलदीप सिंह, अरमान नबी, विनय बंसल आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश