सीबीएसई 12वीं में श्रेया सिंघल और 10वीं में अनुष्का गोस्वामी बनीं देवबंद टॉपर।
देवबंद: सीबीएसई 12वीं कक्षा के शुक्रवार को घोषित परीक्षाफल में दून वैली पब्लिक स्कूल की छात्रा श्रेया सिंघल ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल कर देवबंद का नाम रोशन किया है। श्रेया सिंघल नगर के अमन विहार कालोनी निवासी व्यवसायी मनीष सिंघल की पुत्री और नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज सिंघल की पौत्री है। श्रेया सिंघल ने सीबीएसई दसवीं कक्षा में 99.2 प्रतिशत अंक लेकर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया था । श्रेया सिंघल ने अब 12वीं की परीक्षा में 493 (98.6 प्रतिशत) अंक प्राप्त किए हैं। उसने बताया कि यह मुकाम हासिल करने के लिए उसने रोजाना 10 घंटे पढ़ाई की। श्रेया सिंघल को डांस करना और सामान्य ज्ञान की किताबें पढ़ना अच्छा लगता है। उसका लक्ष्य आईएएस आफिसर बनकर देश व समाज के सेवा करना है।
देवबंद: सीबीएसई दसवीं कक्षा के घोषित परीक्षाफल में दून वैली पब्लिक स्कूल की छात्रा अनुष्का गोस्वामी ने देवबंद का नाम रोशन किया है। अनुष्का गोस्वामी प्राचीन सिद्धपीठ श्री राधा वल्लभ मंदिर के सेवाधिकारी नीरज गोस्वामी की पुत्री हैं। अनुष्का गोस्वामी ने 495 अंक प्राप्त किए हैं। अनुष्का को गणित में 100, एसएसटी में 100, हिंदी में 99, विज्ञान में 99, कंप्यूटर में 99 और अंग्रेजी विषय में 97 अंक मिले हैं। उसने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया है। अनुष्का की इस सफलता से उसके परिवार में खुशी का माहौल है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments