ईंट भट्ठा मालिकों पर मजदूरों को बंधक बनाने का आरोप, एसडीएम को पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
देवबंद: ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने वाले तीन लोगों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर भट्ठा मालिकों पर करीब 20 परिवारों को बंधक बनाए जाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने सभी लोगों को सकुशल बंधकमुक्त कराए जाने की गुहार लगाई है।
थाना छपार के बसेड़ा गांव निवासी नरेश, रमेश और थाना पुरकाजी के मांडला गांव निवासी अरुण ने एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके करीब 20 परिवारों के 50 से 55 लोग पिछले वर्ष अक्तूबर माह से गोपाली में स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हैं। आरोप है कि मानकी और गोपाली गांव निवासी भट्ठे के मालिकों ने सभी लोगों को बंधवा मजदूर बनाकर रखा हुआ है। पैसे मांगने पर वह गाली गलौज करते हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोप है कि बृहस्पतिवार को वह एक जमादार को साथ लेकर मालिकों से मिले और मजदूरी के पैसे मांगे तो वह गाली गलौज करने लगे और उन्हें भी वहां रोक लिया वह बामुश्किल वहां से बचकर निकले। उन्होंने एसडीएम से सभी लोगों को बंधकमुक्त कराए जाने की मांग की है। एसडीएम दीपक कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।
समीर चौधरी।
0 Comments