"देवबंद टाइम्स" की खबर का असर- पालिका ने 12 घंटे में कराया रेलवे रोड पर टंकी की टूटी पाइप लाइन को ठीक।
देवबंद: नगर के रेलवे रोड पर पानी की टंकी के पाइप लाइन टूटने के कारण रोड पर पानी जमा होने से राहगीरों और आसपास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, "देवबंद टाइम्स" ने इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया जिसके बाद पालिका परिषद की ओर से उक्त पाइप लाइन को ठीक करा दिया गया जिसके बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस।
पिछले कई दिनों से रेलवे रोड पर पानी की टंकी का पाइप फटने के कारण रोड पर पानी भर रहा था और आसपास से गुजर रहे लोगों और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी, इतना ही नहीं सड़क में कई जगह गड्ढों में पानी भरने के कारण लोगों के कपड़े भी गंद हो रहे थे, जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों और दुकानदारों ने पालिका के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए दो दिनों में पाइप लाइन ठीक ना कराए जाने पर एसडीएम कार्यालय पर बड़े धरने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। इस खबर को "देवबंद टाइम्स" ने प्रमुखता के साथ चलाया, पालिका अधिकारी द्वारा खबर का संज्ञान किए जाने के बाद जलकल विभाग को उक्त समस्या के समाधान का निर्देश दिया गया, जिसके बाद मात्र 12 घंटे में ही पालिका द्वारा शुक्रवार को उक्त पाइपलाइन को ठीक करा दिया गया। पाइप लाइन ठीक होने पर लोगों ने राहत की सांस ली और देवबंद टाइम्स का भी आभार जताया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments