पालिका ने ईदगाह में बड़े पैमाने पर चलाया सफाई अभियान, एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने किया निरीक्षण, जानिए देवबंद में किस समय किस मस्जिद में होगी ईद की नमाज़।

पालिका ने ईदगाह में बड़े पैमाने पर चलाया सफाई अभियान, एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने किया निरीक्षण, जानिए देवबंद में किस समय किस मस्जिद में होगी ईद की नमाज़।
देवबंद: ईद उल अजहा की नमाज को लेकर ईदगाह के मैदान में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। आला अधिकारियों के निर्देश पर नगर पालिका परिषद के ईओ धीरेंद्र राय के नेतृत्व में पालिका टीम ने शनिवार को ईदगाह मैदान में सफाई अभियान चलाया और आसपास के रास्ते को ठीक कराया। इस एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने ईदगाह पहुंचकर ईदगाह मैदान का निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि डीएम एसएसपी और एसपी से सहित जिले के आला अधिकारी लगातार देवबंद में ईद उल अजहा और कावड़ यात्रा सहित त्योहारों के संबंध में तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं, जिसके बाद पालिका परिषद की टीम ने भी शनिवार को बड़े पैमाने पर ईदगाह मैदान में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान वो डॉक्टर धीरेंद्र राय ने बताया कि ईदगाह मैदान और आसपास के इलाके में सफाई कराई गई है साथी रास्तों को भी ठीक कराया गया है,  ईद अजहा ले संबंधी पालिका की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
मौके पर सभासद असलम अली, स्वास्थ्य निरीक्षक पोपिन कुमार, सहायक बाबू मोहम्मद सुफ़यान सहित पालिका की टीम व पुलिस मौजूद रही।
एसएसपी ने के ईदगाह का निरीक्षण।
सहारनपुर एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने ईदगाह पहुंचकर ईदगाह मैदान का निरीक्षण किया और पालिका टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जमीअत उलमा हिंद के जिला महासचिव जहीन अहमद और ईदगाह कमेटी के सचिव अनस सिद्दीकी से ईदगाह के संबंध में जानकारी ली और उन्हें ईद उल अजहा की मुबारकबाद देते हुए क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से ईद उल अजहा का त्यौहार मनाने के लिए प्रशासन के सहयोग अपील की।

देवबंद में किस मस्जिद में किस वक्त होगी ईद की नमाज।
ईदगाह देवबंद 7:00 बजे
दारुल उलूम देवबंद की मस्जिद ए रशीद 6:00 बजे
मर्कजी जामा मस्जिद 7:30 बजे
दारूल उलूम ज़करिया स्टेट हाईवे देवबंद 7:30 बजे
मुगलों वाली मस्जिद रेती चौक 5:50
मस्जिद घासमंडी भायला रोड 6:00 बजे
मस्जिद रहम बीबी मदरसा असगरया मौहल्ला किला 6:00 बजे
दगड़े वाली मस्जिद पठानपुरा 6:45 बजे

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश