डीएम-एसएसपी ने लिया ईदुल अजहा की तैयारियों का जायजा, अधिकारियों व कर्मचारियों और नगर के जिम्मेदार लोगों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

डीएम-एसएसपी ने लिया ईदुल अजहा की तैयारियों का जायजा, अधिकारियों व कर्मचारियों और नगर के जिम्मेदार लोगों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
देवबंद: आगमी त्यौहार ईदुल अजहा के संबंध में जिला अधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन टांडा ने देवबंद कोतवाली में अधिकारियों कर्मचारियों व नगर के जिम्मेदार लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन से अवगत कराया।
इस दौरान जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसएससी डॉ. विपिन टांडा ने पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर की गई तैयारियों का जायजा लिया। 
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि सभी लोग कानून व नियमों का पालन करते हुए त्योहार को शांतिपूर्वक ढंग से खुशी के साथ मनाएं। एसएससी डॉ० विपिन टांडा ने सभी मुस्लिमों को ईद उल अजहा की बधाई देते हुए कहा कि सभी शांतिपूर्वक ढंग से त्यौहार मनाए उन्होंने कहा कि देवबंद क्षेत्र में सभी मुख्य चौराहों पर पुलिस तैनात रहेगी। ईदगाह में नमाज के दौरान भी पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी
एसएसपी ने बताया कि जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिससे पूरे जनपद पर निगरानी रखी जाएगी। बकरीद के दिन सुबह से ही पीएससी, एलआईयू के साख स्थानीय पुलिस संवेदनशील इलाकों में सक्रिय रहेगी। इस अवसर पर एसडीएम दीपक कुमार सीईओ रामकरण सिंह कोतवाल प्रभाकर कैंतूरा अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र राय पॉपीन कुमार और जमीयत उलेमा हिंद के जिला महासचिव जहीन अहमद सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी और नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश