ओवैसी इसलिए पसंद क्योंकि करते हैं वह संविधान की बात, मध्यप्रदेश में एमआईएम के टिकट पर चुनाव जीतने वाली अरुणा श्याम उपाध्याय ने जताया ओवैसी का आभार।

ओवैसी इसलिए पसंद क्योंकि करते हैं वह संविधान की बात, मध्यप्रदेश में एमआईएम के टिकट पर चुनाव जीतने वाली अरुणा श्याम उपाध्याय ने जताया ओवैसी का आभार।
मुसलमानों को केंद्र में रखकर राजनीति करने वाले ओवैसी की पार्टी से मध्य प्रदेश में एक हिंदू महिला प्रत्याशी अरुणा ने जीत हासिल की जिसके बाद से माना जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी धीरे-धीरे अपने कदम बढ़ा रही है.
मध्य-प्रदेश के खरगोन में मिली इस जीत के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
ओवैसी ने मध्य प्रदेश के खरगोन वार्ड नंबर 2 में रहने वाली अरुणा श्याम उपाध्याय को अपनी पार्टी से चुनावी मैदान में उतारा था।
चुनाव जीतने के बाद अरुणा श्याम का कहना है कि असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी उन्हें इसलिए पसंद है क्योंकि वह संविधान की बात करते हैं वह न सिर्फ दलितों और पिछड़ों की बात करते हैं बल्कि समाज के हर उस तबके की बात करते हैं कि जो बहुत कमजोर हैं।
ओवैसी के विचारों से प्रभावित होकर ही मैंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया और फिर मुझे उन्होंने चुनावी मैदान में उम्मीदवार बनाया. मै असदुद्दीन ओवैसी का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और जो विश्वास उन्होंने मुझ पर जताया है उस पर मैं पूरी इमानदारी से कायम रहूंगी।
ओवैसी ने मध्य प्रदेश के खरगोन नगर पालिका चुनाव में 7 उम्मीदवार उतारे थे जिनमें से तीन कामयाब हुए हैं उनमें एक हिंदू प्रत्याशी की जीत भी हुई है. मध्यप्रदेश में ओवैसी के बढ़ते राजनीतिक कदमों ने सबसे ज्यादा कांग्रेस को बेचैन कर दिया है।

शिब्ली रामपुरी।

Post a Comment

0 Comments

देश