ट्रेन की चपेट में आकर चार बहनों के इकलौते भाई की मौत, परिवार में मचा कोहराम।

ट्रेन की चपेट में आकर चार बहनों के इकलौते भाई की मौत, परिवार में मचा कोहराम।
देवबंद: कोतवाली के सैनपुर गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक चार बहनों का अकेला भाई था और उसी की कमाई से घर का खर्च भी चलता था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 
क्षेत्र के सैनपुर गांव निवासी दुर्गा के 34 वर्षीय पुत्र मंगता का शव बुधवार की रात्रि रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। बताया जाता है कि मंगता नशे का आदी था और शाम को घर से गया था। लेकिन देर रात तक भी घर नहीं पहुंचा। जब परिजन गांव वालों के साथ मिलकर उसे तलाश रहे थे तो उसका शव गांव के समीप से होकर गुजर रही रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि वह नशे का आदी था। जिसके चलते यह लग रहा है कि नशे की हालत में वह किसी ट्रेन की चपेट में आया है। पुलिस जांच कर रही है। मंगता की मौत से उसकी बहनों और बूढ़ी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश