रेलवे रोड पर टूटी पड़ी टंकी की पाइप लाइन से राहगीरों और दुकानदारों को परेशानी, प्रदर्शन कर पालिका से दो दिन में पाइप लाइन ठीक कराने की मांग।

रेलवे रोड पर टूटी पड़ी टंकी की पाइप लाइन से राहगीरों और दुकानदारों को परेशानी, प्रदर्शन कर पालिका से दो दिन में पाइप लाइन ठीक कराने की मांग।
देवबंद: नगर के रेलवे रोड पर टंकी की पाइप लाइन टूटने से दुकानदारों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, अतिव्यस्त रेलवे रोड पर सरकारी अस्पताल के सामने टूटे पड़े पाइप लाइन से आसपास के गड्ढों में पानी भर गया है जिससे आने जाने में राहगीरों को परेशानी हो रही है इतना ही नहीं पानी भरने के कारण सड़क में हुए गड्ढों में वाहनों के टायर गिरने से आसपास से गुजर रहे लोगों और महिलाओं को परेशानी होती है और लोगों के कपड़े गंदे होते हैं।

रेलवे रोड के दुकानदारों और वासियों ने नगर पालिका परिषद के जलकर विभाग के खिलाफ गुरूवार प्रदर्शन किया और दो दिन के अंदर पाइपलाइन सही कराने की मांग की। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर पालिका द्वारा दो दिन के अंदर पाइप लाइन को ठीक नहीं कराया गया तो एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालो में  भूपेंद्र सिंह, संदीप, ओमपाल, हरीश सेन, विजय कपूर, बीरजेश गुप्ता आदि थे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश