देवबंद में सीसीटीवी कैमरे लगाने को भाजपा नगर अध्यक्ष और व्यापार मंडल अध्यक्ष ने राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

देवबंद में सीसीटीवी कैमरे लगाने को भाजपा नगर अध्यक्ष और व्यापार मंडल अध्यक्ष ने राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन।
देवबंद: नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष व सभासद मनोज सिंघल ने लोनिवि राज्यमंत्री बृजेश सिंह को ज्ञापन देकर चोरी व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को नगर में 100 सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है।
शुक्रवार को राज्यमंत्री बृजेश सिंह को दिए ज्ञापन में कहा गया कि नगर में आयेदिन अपराधिक वारदातें होती रहती हैं। तीन वर्ष पूर्व एक सभासद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ था। ऐसे में नगर में सीसीटीवी कैमरों का लगना जरूरी है। नगरपालिका ईओ को निर्देशित कर 100 सीसीटीवी कैमरे पुलिस को सौंपे जाएं ताकि शहर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रह सके। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि नगरपालिका के सौंदर्यीकरण व एसी हॉल आदि के नाम पर 80 लाख रुपये खर्च किए जाने की योजना है जबकि नगरपालिका अन्य जरूरी देयों का भुगतान नहीं कर रही है। पालिका ईओ को यह भी निर्देशित किया जाए कि सौंदर्यीकरण आदि के नाम पर खर्च होने वाली इस रकम से नगरपालिका स्टाफ व सफाई कर्मचारियों के बकाया देयों का भुगतान किया जाए। 
मनोज सिंघल ने बताया कि राज्यमंत्री ने व्यापारियों व आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ईओ को इस संबंध में कार्रवाई को निर्देशित किया है। उम्मीद है कि जल्द ही नगर में कैमरे लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश