देवी मंदिर के मुख्य द्वार पर प्रचार पोस्टर लगाए जाने पर रोष, सफ़ई कर प्रचार सामाग्री लगाने वालों पर की कार्रवाई की मांग।

देवी मंदिर के मुख्य द्वार पर प्रचार पोस्टर लगाए जाने पर रोष, सफ़ई  कर प्रचार सामाग्री लगाने वालों पर की कार्रवाई की मांग।
देवबंद: स्टेट हाइवे स्थित नगर पालिका द्वारा बनवाए गए श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के मुख्य द्वार पर लोगों द्वारा प्रचार पोस्टर लगाए जाने पर रोष प्रकट किया गया। तुषार अग्रवाल द्वारा एसडीएम और पालिका ईओ को भेजे पत्र मंदिर गेट एवं मंदिर गेट से मंदिर तक जाने वाले मार्ग के दोनों और साफ-सफाई की मांग की। 
तुषार अग्रवाल ने भेजे पत्र में कहा कि एक तो पालिका द्वारा अभी तक गेट का कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है दूसरा गेट पर प्रचार सामाग्री लगा उसे दिनों दिन भद्दा किया जा रहा है। उन्होंने नगरवासियों से मुख्य द्वार को स्वच्छ रखने का आह्वान करते हुए एसडीएम और ईओ से साफ-सफाई की मांग करते हुए गेट पर प्रचार सामाग्री लगाए जाने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गुरुवार रात उन्होंने अपने साथियों के साथ गेट पर लगी प्रचार सामाग्री को खासी मशक्कत के साथ साफ किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश