सरकारी पुलिया बंद करने का विरोध करने पर मारपीट का आरोप, डीएम-एसएसपी को पत्र भेज कर कार्रवाई की गुहार।

सरकारी पुलिया बंद करने का विरोध करने पर मारपीट का आरोप, डीएम-एसएसपी को पत्र भेज कर कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: अंबहेटा शेखां गांव निवासी आदेश कुमार ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर चार लोगों पर बरसाती पानी की निकासी के लिए बने सरकारी नाले को मिट्टी डालकर बंद करने तथा विरोध करने पर लाठी डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाया है। 
शुक्रवार को डीएम, एसएसपी सहित स्थानीय अधिकारियों को भेजे पत्र में आदेश कुमार ने बताया कि अंबहेटा-रणखंड़ी मार्ग पर उसके खेत हैं। खेतों में भरने वाले बरसाती पानी की निकासी के लिए करीब 80 साल पुरानी एक सरकारी पुलिया बनी हुई है। आरोप है कि उक्त पुलिया को गांव के चार लोगों ने मिट्टी डालकर बंद कर दिया। 
बृहस्पतिवार को जब वह खेत पर पहुंचा और पुलिया बंद करने का विरोध किया तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से उसके साथ मारपीट की। जिसमें वह घायल हो गया। शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम करने वाले लोगों ने उसे बचाया। आदेश ने अधिकारियों से मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।  

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश