वरिष्ठ अधिवक्ता तहसीन खां एडवोकेट की पत्नी का निधन, नगर में दौड़ी शोक की लहर।
देवबंद: देवबंद के वरिष्ठ अधिवक्ता और सिटीजन क्लब के पूर्व अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता तहसीन खान की पत्नि का बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके इंतकाल की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में नगर के राजनीतिक, सामाजिक और गणमान्य लोगों ने मोहल्ला किला स्थित तहसील के आवास पर पहुंचकर अफसोस जताया।
तहसीन खान एडवोकेट की पत्नी पिछले कई महीनों से बीमार थी और मेरठ के एक अस्पताल उनका इलाज चल रहा था जहां मंगलवार की शाम करीब 58 वर्ष की आयु में उन्होंने आखिरी सांस ली। उनकी मौत की खबर सार्वजनिक होते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई और लोगों ने तहसीन खान एडवोकेट के घर पहुंचकर शोक जताया। मेरठ से देवबंद जनाजा देवबंद लाने की व्यवस्था की जा रही है। नमाज़ ए जनाजा रात 11 बजे मोहल्ला किला पर अदा की जायेगी।
तहसीन खान एडवोकेट की पत्नी के इंतकाल पर दारूल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी, प्रसिद्ध शायर डॉ. नवाज देवबंदी, प्रसिद्ध विद्वान मौलाना नदीम अल-वाज्दी, जामिया तबिया देवबंद के सचिव डॉ. अनवर सईद, डॉ. अख्तर सईद, नगर पालिका के चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी, पूर्व चेयरमैन इनाम कुरैशी, मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद के प्रबंधक सुहैल सिद्दीकी, मदनी टूर एंड ट्रैवल्स के डायरेक्टर उमैर उस्मानी, ईद गाह कमेटी सचिव मुहम्मद अनस सिद्दीकी, पूर्व विधायक माविया अली, सपा नेता रमजानी कुरैशी, मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिलाध्यक्ष नसीम अंसारी एडवोकेट, मौलाना असजद कासमी, रिजवान कासमी एडवोकेट, रिजवान-उल-हक सिद्दीकी एडवोकेट, मुहम्मद अजीम, नरेश कुमार, जमील भारती, शमशाद मलिक, दिलशाद अली खान, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सिंह पुंडीर, महासचिव अमित पुंडीर, पत्रकार मास्टर मुमताज अहमद, डॉ. शमीम देवबंदी, डॉ. एस.ए. अजीज आदि ने अफसोस जताया।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी/महताब आज़ाद।
0 Comments