देवबंद युनानी मेडिकल कॉलेज द्वारा शिव भक्तों की सेवा के लिए लगाए गए शिविर का हुआ समापन।
देवबंद: काँवड़ यात्रियों की सेवा के लिए लिए देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के सौजन्य से नगर के सांपला रोड के निकट लगाए गए तीन दिवसीय चिकित्सा कैंप का मंगलवार को मोहम्मद अनवर इंजीनियर द्वारा समापन किया गया।
शिविर में कावड़ियों के लिए चिकित्सा, जलपान की व्यवस्था की गयी और किसी भी आपातकाल की स्थिति में एम्बुलेंस की व्यवस्था रही तथा कांवड़ियों को तीन दिवसीय कैम्प में दिन रात लगातार चिकित्सा लाभ दिया गया।
समापन कार्यक्रम में मोहम्मद अनवर इंजीनियर और मुर्तज़ा कुरैशी ने संयुक्त रूप से बताया कि देवबंद में तीन दिवसीय यूनानी मेडिकल कॉलेज की ओर से कावड़ियों के लिए निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया था यह कैंप 23 तारीख से अब तक लगातार चलता रहा।
उन्होंने बताया कैंप का उद्घाटन राज्यमंत्री द्वारा किया गया था। इस कैम्प में चिकित्सा के साथ साथ फल वितरण, शर्बत वितरण और कावड़ियों के लिए आराम करने की व्यवस्था भी की गयी थी। उन्होंने बताया कि चिकित्सा कैम्प में डॉ अफ़ज़ाल अहमद मलिक, डॉ हिलाल हमीद, डॉ आदिल सरफ़राज़, डॉ सैफुल इस्लाम, डॉ काशिफ, डॉ मोहम्मद आदिल, डॉ सरवर आलम, मुस्कान, मधु आदि ने कैम्प को सुचारू रूप से चलाने में अपना भरपूर योगदान दिया है।
इस अवसर पर सुफियान कुरैशी, क़ारी आमिर उस्मानी, जुनेद सिद्दीकी, सुहैल कुरैशी, रोशन आरा, आफताब अंसारी, शोएब मलिक, रईस मलिक, बबली, गुलज़ार अंसारी, फुरकान अंसारी, सलीम, मुस्तफा आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments