स्वस्थ जीवन के लिये परिवार का सिमित होना जरूरी है, विश्व जनसंख्या दिवस पर सीएचसी देवबंद में हुआ विश्व जनसंख्या स्थिर पखवाड़ा का आरंभ।
देवबंद: विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विश्व जनसंख्या स्थिर पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया। विश्व जनसंख्या स्थिर पखवाड़ा दिनांक 11 से 24 जुलाई 2022 तक मनाया जायेगा।
सोमवर को सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र देवबंद में विश्व जनसख्या स्थिर पखवाडा का उदघाटन भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षक डा. सुखपाल सिंह व अस्पताल अधीक्षक अजय कुमार त्यगी के संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर डा. सुखपाल सिंह ने परिवार नियोजन के तहत बताय कि स्वस्थ जीवन के लिये सिमित परिवार होना जरूरी है, दम्पत्ति को परिवार नियोजन की समझ हो और साधनो के बारे मे जानकारी बहुत जरूरी है, इस पखवाड़े में इन बिन्दुओं का प्रचार प्रसार जरूर करें।
सीएचसी इंचार्ज डा. अजय कुमार त्यागी द्वारा बताया गया कि परिवार नियोजन की सुविधाएं सामु० स्वा० केन्द्र देवबन्द पर एवं जड़ौदा, रणखण्डी, फुलास और कुर्डी के पीएचसी और सभी सबसेन्टर पर सेवाएं दी जायेगी, जिसमे अस्थायी विधी माला एन, कण्डोम, अन्तरा इन्जेक्शन, छाया गोली, कॉपर टी स्थायी विधी महिला/पुरुष की नसबंदी आदि सेवाएं शामिल हैं। इस मौके पर बीपीएम देवन्द्र कुमार, बीसीपीएम गोती लाल, रविन्द्र कुमार, एचएस रीचा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments