ईद की नमाज के बाद आला अधिकारियों ने किया नगर भ्रमण, पालिका टीम ने चलाया सफाई अभियान।

ईद की नमाज के बाद आला अधिकारियों ने किया नगर भ्रमण, पालिका टीम ने चलाया सफाई अभियान।
देवबंद: नगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई, इसके उपरांत एसपी देहात सहित सभी आला अधिकारियों ने नगर भ्रमण करके सफाई व्यवस्था और शांति बनाए रखने की अपील की। 
नगर पालिका द्वारा नगर में कुर्बानी के अवशेष साफ कराने के साथ-साथ कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी कराया गया।
रविवार को ईदगाह सहित नगर की प्रमुख मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई जिसके बाद लोगों ने अल्लाह की राह में जानवरों की कुर्बानी दी। ईद की नमाज के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे और सब ही प्रमुख चौक चौराहों व आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, हालांकि हमेशा की तरह शांतिपूर्ण ढंग से देवबंद में ईद की नमाज हुई जिसके बाद अधिकारियों ने नगर का भ्रमण करके लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने और सफाई व्यवस्था बनाए रखने की खास अपील की।
नगर में एसपी देहात सूरज राय के नेतृत्व में सभी अधिकारियों का भ्रमण किया वही पालिका ईओ धीरेंद्र राय के निर्देशन में नगर में सफाई अभियान चलाया गया और कुर्बानी के अवशेषों के निस्तारण के लिए पालिका टीम लगी नजर आई, साथ ही नगर में और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया।
ईओ डॉक्टर धीरेंद्र राय ने बताया कि नगर पालिका परिषद देवबंद की टीम लगातार नगर में सफाई अभियान चला रही है, कुर्बानी के अवशेषों को साफ कराने के साथ-साथ नगर के कई मोहल्लों को सेनीटाइज किया गया। नगर के मोहल्ला बेरून कोटला, खानकाह, पठानपुरा, रेती चौक, बेरियान, अबुलमाली, किला आदि मोहल्लों में सफाई के साथ कीटनाशक दवाओं का छीड़काव कराया गया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश