देवबंद में कुर्बानी के तीसरे दिन भी नगरपालिका ने चलाया सफाई अभियान, कई इलाकों को किया गया सैनिटाइज।

देवबंद में कुर्बानी के तीसरे दिन भी नगरपालिका ने चलाया सफाई अभियान, कई इलाकों को किया गया सैनिटाइज।
देवबंद: मुसलमानों के दूसरे बड़े पर्व ईद उल अजहा (बकरीद)  की नमाज के बाद से नगर में शुरू हुआ कुर्बानी का सिलसिला तीसरे दिन भी चलता रहा। इस दौरान नगरपालिका की ओर से नगर में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उच्च अधकारियों के आदेश पर पालिका की ओर से सफाई अभियान मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा और नगर में चूना व कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के साथ सैनिटाइजेशन भी किया गया।
मंगलवार को तीसरे दिन भी ईओ धीरेंद्र राय के नेतृत्व में पालिका टीम ने नगर के मोहल्ला पठानपुरा, दगड़, बेरियान,
 खानकाह, अबुलमाली, बैरून कोटला, अंदरुन कोटला, लहसवाड़ा, टपरी, बढ़ज़ियाउलहक और कोहला बस्ती आदि सहित विभिन्न मोहल्लों में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान कुर्बानी के अवशेषों को नष्ट करने के लिए पालिका टीम ने गाड़ी उठवाकर साफ कराया और कीटनाशक दवा व चूने का छिड़काव करने के साथ कई इलाकों में सैनिटाइज किया गया।
इस दौरान मोहमद सुफ़यान, सफ़ाई नायक मोहमद मोबीन, बाबू वर्मा आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश