न्यू एरा अकेडमी के छात्र अदनान खान बने 12वीं के जिला टॉपर।
सहारनपुर: न्यू एरा अकेडमी के छात्र अदनान खान ने सीबीएसई 12वी क्लास में 99:20 प्रतिशत अंक लेकर ज़िला सहारनपुर में प्रथम और देहरादून रीज़न में तीसरा स्थान प्राप्त किया। अदनान खान विज्ञान वर्ग के छात्र हैं। उनका नाम यूपी की टॉप 10 सूची में 9वें नम्बर पर है।
स्कूल प्रबन्धक सैय्यद राशिद हसन ने अदनान खान को मुबारकबाद देते हुवे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गौरतलब है कि न्यू एरा एकेडमी के छात्र हर साल शानदार मार्क्स लाकर अपने स्कूल और टीचर्स का नाम रोशन कर रहे हैं।
शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया। रिजल्ट देखकर छात्रों के चहरे खिल गए। सहारनपुर में 92 फीसदी से अधिक छात्रों ने 12वीं में सफलता प्राप्त की। न्यू एरा अकेडमी के अदनान ने 99.20 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। जबकि, सरस्वती विहार स्कूल की आंशिक ने 98.8 फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। सोफिया स्कूल की अंशिका ने भी 98.6 फीसदी अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। रिजल्ट को देखकर बच्चों में उत्साह है
फैसल खान/समीर चौधरी।
0 Comments