पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को सिख फोरम ने दी श्रद्धांजलि, हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को सिख फोरम ने दी श्रद्धांजलि, हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग।
देवबंद: उत्तर प्रदेश सिख फोरम की बैठक में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर गहरा रोष जताते हुए सिद्धू के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की है। इस दौरान सिद्धू की आत्मिक शांति के लिए अरदास भी हुई।
गुरुवार को रेलवे रोड स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में फोरम के उपाध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला देश के उभरते हुए पंजाबी गायक थे। उनकी हत्या से उनके करोड़ों प्रशंसक सदमे में है। महामंत्री गुरजोत सेठी ने कहा कि सिद्धू की दिनदहाड़े हुई हत्या ने पंजाब में कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। 
ज्ञानी गुरदयाल सिंह ने सिद्धू की आत्मिक शांति के लिए वाहेगुरू जी से अरदास की। फोरम पदाधिकारियों ने पंजाब व केंद्र सरकार से सिद्धू के हत्यारों को कठोर सजा देने की मांग रखी। इस मौके पर चंद्रदीप सिंह, बलदीप सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, दिनेश ऋषि, प्रिंस कपूर, अमृत सिंह कपूर, अजय निझारा, अमनदीप सिंह, राजपाल सिंह, युवराज अरोड़ा, हर्ष बतरा आदि मौजूद थे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश