महाराणा प्रताप जंयती पर राजपूत चेतना मंच की ओर से आयोजित क्षत्रिय सम्मेलन में राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने दिया समाज के उत्थान और बच्चों को उच्च शिक्षित करने पर जोर।

महाराणा प्रताप जंयती पर राजपूत चेतना मंच की ओर से आयोजित क्षत्रिय सम्मेलन में राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने दिया समाज के उत्थान और बच्चों को उच्च शिक्षित करने पर जोर।
देवबंद : महाराणा प्रताप जंयती पर राजपूत चेतना मंच के तत्वावधान में क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में समाज को संगठित होने का संदेश दिया गया। साथ ही समाज के लोगों से अपने बच्चों को उच्च शिक्षित बनाने का आह््वान किया गया।
शास्त्री चौक स्थित एक सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में योगी सरकार में लोक निर्माण राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का अत्यंत महत्व है। हमें अपने बच्चों को उच्च शिक्षित बनाने का काम करना चाहिए, ताकि वह समाज के साथ ही देश की तरक्की में अपनी अहम भूमिका निभा सकें। उन्होंने मंच द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। मंच के संस्थापक सदस्य डा. सुखपाल सिंह ने कहा कि संगठन का उद्देश्य फैली कुरीतियों को दूर करने के साथ ही समाज के लोगों को संगठित कर एक सूत्र में पिरोना है। मंच लगातार समाज के लिए कार्य कर रहा है। पूर्व विधायक शशीबाला पुंडीर व ठा. विरेंद्र सिंह ने भी समाज की एकजुटता व बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया। इस मौके पर राज्यमंत्री बृजेश सिंह का पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया गया। अध्यक्षता डा. विजयपाल व संचालन विकास पुंडीर एवं मुनीन्द्र पुंडीर ने किया। इस अवसर पर मंच अध्यक्ष मुकेश राणा, देवेंद्र प्रधान, प्रमोद प्रधान, रामकुमार, डा. बीपी सिंह, कान सिंह राणा, लोकेश राणा, ठा.रामभूल सिंह, अरविंद राणा, दिनेश राणा आदि के अलावा आसपास के जनपदो के मंच कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश